Khatu Mela 2024|हर साल आते है लाखो श्रद्धालु
बर्बरीक जिन्हें शीश के दानी के नाम से संसार पूजता है। बर्बरीक के परित्याग (बलिदान) से प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण भगवान ने बर्बरीक को अपने नाम से संबोधित किया जिसे आज हम खाटूश्याम के नाम से जानते एवं पूजते हैं। फाल्गुन (मार्च) मेला बाबा खाटूश्याम जी का मुख्य मेला है। फाल्गुन माह में शुक्ल ग्यारस (एकादशी) को यह मेला का मुख्य दिन होता है। यह मेला षष्ठी से द्वादशी तक लगभग 8 दिनों के लिये आयोजित होता है। कार्तिक एकादशी को श्रीखाटूश्याम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसके अलावा यहां पर कृष्ण जन्माष्टमी, झूल-झुलैया एकादशी, होली एवं बसंत पंचमी आदि त्यौहार पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
यहां पर आये हुये लाखों भक्त इस मेला में शामिल होकर बाबा श्री खाटूश्याम की भक्ति अराधना एवं भजन संध्या आदि करते हैं। कुछ भक्तगण तो होली तक यहां पर रूकते हैं और होली के दिन बाबाश्याम के संग होली खेलकर अपने घर प्रस्थान करते हैं।
फाल्गुन मेला- फाल्गुन मेला बाबा खाटूश्याम जी का मुख्य मेला है। यह मेला फाल्गुन मास (मार्च) में तिथि के आधार पर षष्ठी से बारस तक 8 दिनों के लिये आयोजित किया जाता है। फाल्गुन मास की शुक्ल ग्यारस को मेले का मुख्य दिन होता है। देश-विदेश से आये हुये सभी श्रद्धालु बाबा खाटूश्याम जी का श्रृद्धापूर्ण दर्शन करते हैं और दर्शन करने के पश्चात् भजन एवं कीर्तन का भी आनन्द लेते हैं। भजनसंध्या में तरह-तरह के कलाकार आते हैं जो रातभर भजन एवं कीर्तन करते हैं। फाल्गुन मास में अधिकतम संख्या में लाखों भक्तगण दर्शन के लिये आते हैं। भक्तों की लाखों की संख्या को देखते हुये प्रशासन की तरफ उचित व्यवस्था की जाती है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके अलावा खाटूनगरी में बहुत सारी धर्मशालायें, पार्किंग तथा होटलों की भी व्यवस्था है। कुछ होटल तो बाबा के नाम से जाने जाते हैं जैसे राधेश्याम होटल, मोर्वी होटल एवं लखदातार इत्यादि Khatu Mela 2024
Khatu Mela 2024 : 40 करोड़ से बना है आधुनिक मेला ग्राउंड
बाबा श्याम के दर्शनों के लिए लखदातार मेला ग्राउंड का निर्माण किया गया है इसमें एक लाख से एक लाख दस हजार श्रद्धालुओ के लिए व्यवस्थित व्यवस्था की गयी है मेले में खाने पिने जल और अन्य आवश्यक सेवाएं बेहतर तरीके से की गयी है जिससे लोगो को कोई असुविधा नहीं हो रौशनी सी सी टी वी कैमरे तथा मेडिकल व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गयी है
Khatu Mela 2024 : कई सेवा ट्रस्ट निशुल्क अपनी सेवाएं दे रहे है
पुरे भारत के कोने कोने से आये भक्त ट्रस्ट मेले में यात्रियों की सेवाएं कर रहे है एक युवा डॉक्टर राहुल पिछले दस सालो से नियमित सेवाएं दे रहे है कोई जल ली व्यवस्था में लगा है तो कोई मेडिकल सेवा में डॉक्टर राहुल एक्यूप्रेसर पद्दति से पेरो के दर्द से निजात दिला रहे है देश भर की सांस्कृतिक वेशभूषा देखकर मेले का आकर्षण देखते ही बनता है मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओ को चौबीस घंटे दर्शनों की व्यवस्था है
बाबा भक्तो की हर मनोकामना करते है पूरी
खाटू नगरी में फाल्गुन मेला परवान पर है कोई बाबा के आगे झोली फैलाये खड़ा है तो कोई निसान लेकर बाबा को रिझा रहा है एक भक्त से पूछने पर उसने बताये की ऐसा कोई काम नहीं जो बाबा श्याम पूरा नहीं कर सकते किसी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हो गयी तो कोई आस लेकर बाबा के आगे मन्नते कर रहे है किसी का कर्ज उतर देते तो कोई सरकरी अफसर बनने की आस लगाए बाबा से अरदास लगा रहा है यही नजारा है खाटू नगरी का
Pingback: खाटू श्याम जी का इतिहास