khatu shyam mandir|2024 मेले में जाने से पहले जान लो ये बाते

khatu shyam mandir मेले का सामान्य परिचय

khatu shyam mandir बाबा श्याम वर्तमान समय में सबसे ज्यादा भक्तो [५० करोड़ भक्तो ] के आराध्य देव के रूप में कलियुग में पूजे जा रहे है इनकी आस्था का वास्तविक वर्णन तो आप स्वयं खाटू मेले में जाकर ही जान सकते है हर साल एक करोड़ भक्त इनके लक्खी मेले में दर्शन हेतु अपनी आस्था लेकर आते है सबसे ज्यादा आकर्षण तो इनके पैदल यात्रियों के जत्तो से देखने को मिलता है हर कोई निसान पताका लेकर आप इनके कोतुहल को घंटो देखे रह जायेंगे हर साल लक्खी मेला का आयोजन प्रशासन की पूरी देखरेख में आयोजित होता है

khatu shyam mandir|2024 मेले में जाने से पहले जान लो ये बाते…….2024 वर्ष मेले हेतु विशेष प्रशासनिक प्रबंध किये गए है राजस्थान के सीकर में हर साल फाल्गुनी महीने में लक्खी नामक एक विशेष मेला लगता है। इस मेले की कहानी बहुत पहले से है। ऐसा कहा जाता है कि महाभारत नामक एक बड़े युद्ध के दौरान, बर्बरीक नाम का एक बहादुर योद्धा था जो हारने वाले पक्ष की मदद करना चाहता था। लेकिन जब भगवान श्री कृष्ण को पता चला तो उन्होंने बर्बरीक को रोका और पूछा कि वह किसका साथ देंगे।

बर्बरीक ने कहा कि युद्ध में जो भी हारेगा वह उसका समर्थन करेंगे। श्री कृष्ण जानते थे कि कौरव हार जायेंगे इसलिए उन्होंने बर्बरीक से उसका शीश दान में मांग लिया। बर्बरीक बहुत दयालु व्यक्ति थे इसलिए उन्होंने तुरंत अपना सिर काटकर भगवान श्री कृष्ण को दे दिया। श्री कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को वचन दिया कि भविष्य में वह देवता बनेगा और हारने वालों की सहायता करेगा। वर्तमान समय में लोग 10 दिनों तक चलने वाले लक्खी मेले के दौरान बर्बरीक की पूजा करते हैं और हर दिन कई लोग इसमें आते हैं

मेला कब से कब तक khatushyam mela 2024

khatu shyam mandir|2024 मेले में जाने से पहले जान लो ये बाते…………..खाटू श्याम मंदिर भारतीय राज्य राजस्थान के सीकर जिले में सीकर शहर से सिर्फ 43 किमी दूर खाटू गांव में एक हिंदू मंदिर है। इस साल श्री खाटू श्याम बाबा का मेला फाल्गुन में शुक्ल पक्ष को लगेगा. 12 मार्च 2024 से मेले की शुरुआत होगी. दस दिनों तक लगने वाले इस मेले को लक्खी मेला भी कहा जाता है. मेला 21 मार्च 2024 तक चलेगा

मेला कब से कब तक 12 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक
श्री खाटू श्याम बाबा का मेला फाल्गुन में शुक्ल पक्ष को
khatu shyam mandir 2024
khatu shyam mandir 2024

सरकारी आदेश एवं प्रमुख व्यवस्थाए

इस साल लक्खी मेला का आयोजन प्रशासन की पूरी देखरेख में आयोजित होगा। इस वर्ष मेले हेतु विशेष प्रशासनिक प्रबंध किये गए है

  • khatushyam mela 2024 इस वर्ष मेले में आठ फीट से अधिक ऊंचा कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगेगा. यह लोगों को सुरक्षित रखने और किसी भी समस्या से बचने के लिए है। रींगस-खाटू जैसी जगहों पर भी पुलिस लोगों को बड़े निशान बेचने से रोकेगी। मेले या किसी अन्य दिन परफ्यूम की छोटी कांच की बोतलों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • मेले के दौरान लोग अपनी गाड़ियां मुफ्त में पार्क कर सकते हैं. उनके पास पार्किंग के लिए रींगस रोड पर बड़ा क्षेत्र होगा
  • khatu shyam mandir|2024 मेले में जाने से पहले जान लो ये बाते…….हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई बड़ी भीड़ न हो और हड़बड़ी में किसी को चोट न पहुंचे। हमने तय किया है कि कारें मंधा रोड से आ सकती हैं और शाहपुरा रोड से जा सकती हैं। बैठक से पहले कलेक्टर ने पुलिस प्रमुख और स्थानीय सरकारी अधिकारी के साथ सड़कों की जांच की.
  • khatu shyam mandir|2024 मेले में जाने से पहले जान लो ये बाते…….मेले में 10 जगहें होंगी जहां डॉक्टर और नर्स हर वक्त लोगों की मदद करेंगे. बीमार लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए उनके पास छोटे-बड़े वाहन होंगे। मेले में बिजली के प्रभारी लोगों का काम लगभग ख़त्म हो चुका है,
  • एक बहुत बड़े क्षेत्र में अस्थायी टेंटो की व्यवस्था की गयी है जिससे श्रद्धालुओ को ठहरने की असुविधाएं नहीं हो।
  • लोगो को अपने जुटे चप्पल अपने वाहनों में ही छोड़ देने के निर्देश है इससे अनावश्यक परेशानिया नहीं होगी।
  • मंदिर परिशर में दर्शन हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गयी है

प्रमुख सावधानियाँ baba shyam mela 2024

  • श्री खाटूश्याम मेला भारत के प्रमुख बड़े मेलो में है अतः अधिक भीड़ होने की स्थिति में अपने आपको स्वयं सुरक्षित रखना जरुरी है।
  • लाखो की संख्या में लोगो के आने से भोजन ठहरने जैसी समस्याए होना आमबात है अतः अपनी व्यवस्थाएं स्वयं करके रखे।
  • किसी भी प्रकार की मेडिकल हेल्प के लिए दस प्रमुख जगहों पर डॉक्टरों की टीमों से आप संपर्क कर सकते है
khatu shyam mandir 2024
khatu shyam mandir 2024

मेले में जाने के लिए परिवहन

खाटूश्याम मंदिर रींगस के पास रींगस -जयपुर- मार्ग पर स्थित है अतः यदि आप जयपुर से आना चाहते है तो आपको सीकर रोड पर रींगस कसबे तक आना पड़ेगा फिर भी आप निचे दिए गए गूगल रुट का प्रयोग कर सकते है

खाटू के लिए रास्ता मैप

सहायता हेल्पलाइन

ऑफिसियल खाटूश्याम मंदिर ट्रस्ट हेल्पलाइन नंबर

हेल्पलाइन १ 01576-231186
हेल्पलाइन २ 01576-231482

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top