khatushyam यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है पिछले साल सितम्बर 2023 में एक आदमी अपने घर पर सो रहा था। रात को दस बजे करीब उसे एक भजन की आवाज सुनाई दी। भजन इतना प्यारा था उसके दिल पर लगा। वह उठा और जिधर से आवाज आ रही थी उधर चल पड़ा।रास्ते में पूछते पूछते वह उस जगह पहुंच गया जहां से आवाज आ रही थी उसने पहली बार बाबा के कीर्तन में शिरकत की थी। वह डरता हुआ पीछे की ततरफ जाकर बैठ गया ।
उसने देखा की शानदार भजन हो रहे हैं मन ही मन वह मदमस्त हो गया। जब कीर्तन समाप्त होने वाला था उसकी नजर बाबा khatushyam से मिली। न जाने उसके पहली बार में ही आंखों से आंसू निकल पड़े वह समझ नहीं पा रहा था कि हो क्या रहा है। वह वापस अपने घर लौटा पर बार बार वह मोहक नैन उसको खींच रहे थे। उसने जांच पड़ताल शुरू की।
और बस हर कीर्तन में बिन बुलाए ही वह जाने लगा देखते ही देखते एक आस्था का सफर शुरू हो गया। वह अपनी जिन्दगी से बहुत परेशान था। पर उसकी जिन्दगी में एक नई कहानी शुरू हो चुकी थी वह थी khatushyam की भक्ति। उसने आकर अपनी पत्नी से बताया कि वह बाबा श्याम से लगन लगा चुका है । पत्नी ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं होता केवल आस्था है मैं नहीं मानती यह सब , इसलिए काम धंधे में मन लगाओ फालतु बातों में मन मत भटकाओ।
लेकिन वह नहीं माना और बाबा का नशा और भक्ती श्रध्दा का असर उसके रोम रोम में बसा चुका था। वह सबसे कहता जो मैं देख रहा हूं वह बाबा श्याम जी साक्षात है । वह हर काम कर देते हैं। मैं हर दिन बाबा से बात करता हूं पर कोई नहीं मानता। दस दिन बाद उसे हार्ट अटैक आया। उसकी पत्नी परिवार वाले घबरा गये। पर उसने बोला कि मुझे कुछ नहीं होगा। बस बाबा श्याम पर विश्वास रखो। उनसे मेरी बात हो गई है कुछ भी नहीं होगा।
आपरेशन के बाद वह बिल्कुल ठीक था। पत्नी ने पुछा – क्या सच में यह बाबा khatushyam की कृपा ही है? उसने सहज होकर जवाब दिया – जी बाबा को सच्ची भक्ति करने वाले के साथ कुछ नहीं हो सकता। परिवार पर कर्ज का बोझ था पत्नी बोली कहो अपने बाबा से वो यह भी कर दे । वह खुद नहीं जानता था कि क्या होने वाला था।
वह बस हारे का सहारा पर ही अडिग था बाबा khatushyam की ऐसी कृपा हुई कि लाखो रुपयों का अचानक से चैक डाकिया उसे देकर गया। वह रोने लगा ओर बोला बाबा यह तो पता था कि यह मेरा ही पैसा है पर अभी अचानक मिलेगा। यह खाटु श्याम की ही कृपा का फल है । दोस्तों यदि आपके भी जीवन में कोई चमत्कार हुआ हो तो नीचे दिए गये वाटस एप ग्रुप पर साझा करें हम आपकी कहानी को लाखो भक्तों तक पहुंचा कर बाबा श्याम के भक्त होने का फर्ज निभाएंगे।
वाटस एप ग्रुप यहां ज्वाइन करें jay shri shyam
CLICK HERE
बाबा की भक्ति केवल भक्ति नहीं है एक सच्ची जीवन यात्रा है